पुलिस के जवान ने रक्तदान कर बचाया जीवन
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह )जिला मुख्यालय आर के हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट नीलम सालवी को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं होने से पेशेंट परिवार के सदस्य एक यूनिट ब्लड दिया अन्य परिवार वालों के ब्लड ग्रुप नहीं मिला तब परिवार के सदस्य टीम जीवनदाता राजसमंद से संपर्क किया टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्यों ने मैसेज बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में डालें जहां राजस्थान पुलिस के जवान राजसमंद पुलिस लाइन में सेवा दे रहे *पंकज नागदा* जब ये मेसेज पड़ा तो तुरंत पीड़ित के लिए रक्तदान करने जिला मुख्यालय ब्लड बैंक राजसमंद पहुंच कर रक्तदान किया और जीवनदान दिया !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें