प्याज की माला लेकर तेजस्वी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- 'गरीबों की बात करें सरकार'
बिहार चुनाव के बीच प्याज (Onion Price) और आलू की बढ़ती कीमत को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) को घेरा. तेजस्वी ने कहा कि आलू प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहींं है.
तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'प्याज (Pyaj Ka Rate) 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है. रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे है.'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें