साले ने पवित्र पूजा की नकल कर बना दी प्रवित्रपूजा अगरबत्ती,
भीलवाड़ा हलचल। इंदौर की ब्रांडेड पवित्रपूजा अगरबत्ती की नकल कर प्रवित्र पूजा के नाम से बनाई गई अगरबत्ती के 4 कर्ट्न कोतवाली पुलिस ने श्याम विहार स्थित अमरचंद मूंदड़ा एक मकान पर रेड कर बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि केकड़ी के एक व्यक्ति ने यह डूप्लीकेट अगरबत्ती बनाई, जिसे उसका जीजा मार्केट में सप्लाई कर रहा था। हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गणपतलाल शर्मा ने बीएच को बताया कि नई शाम की सब्जी मंडी स्थित खुशबु एजेंसी के प्रोपराइटर अशोक कुमार बांगड़ ने थाने में रिपोर्ट दी कि परिवादी, पवित्र पूजा अगरबती जिसके ट्रेड मार्क नम्बर 1272458 होकर राजकमल परम्यूमरी वक्स 100/ए सेक्टर दू सांवर रोड इंदौर का अधिकृत विक्रेता है। यह कम्पनी का ब्राण्ड कापीराईट (डुप्लीकेट) माल बाजार में विक्रय होने की जानकारी उसे होने पर कंपनी ने डूप्लीकेट माल के संदर्भ में कानूनी कार्रवाई के लिए उसे अधिकृत किया है।
बांगड़ ने रिपोर्ट में बताया कि उसे जानकारी में आया कि कैलाश अजमेंरा मालिक माहेश्वरी अगरबत्ती वक्र्स कृषि मण्डी के सामने केकडी द्वारा परिवादी की अधिकृत कम्पनी पवित्र पूजा की कापी करते हुये बिना ट्रेड मार्क प्राप्त किये प्रवित्र पुजा अगरबत्ती व हुबहु लेबल व कलर के रुप में डुप्लीकेट नाम के माल को अमरचंद मूंदड़ा अ 102 / 32 श्याम बिहार शास्त्रीनगर व अन्य द्वारा मिली भगत कर डुप्लीकेट माल को परिवादी का माल बताकर बडे लेवल पर बेचा जा रहा है। इससे हमारी कम्पनी व आम जनता के साथ धोकाधडी की जा रही है ।
इस शिकायत पर सब इंस्पेक्टर गणपत लाल शर्मा ने परिवादी अशोक कुमार बांगड के साथ अमरचंद मूंदड़ा के मकान पर पहुंचे, जहां फाटक के पास बाहर 4 कटर््न पड़े मिले । घर में आवाज लगाने पर एक महिला बाहर आई, जिसने खुद को संगीता मुन्दडा बताया। संगीता ने अपने पति अमरचंद मुन्दडा के बाहर गांव गये होने की बात कही। मौके पर मिले प्रवित्र पूजा अगरबत्ती के 4 कटर््न के बारे में संगीता ने बताया कि यह कटर््न अमरचंद मुन्दडा द्वारा बेचने के लिए रखना बताया व सभी पेकेट अपने भाई कैलाश अजमेंरा निवासी केकडी के होना बताया । कटर््न में 5, 10 व 20 रुपये बिक्री के अगरबत्ती के पैकेट थे। ये पैकेट बिना ट्रेड मार्क व कापीराईट का उल्लधन कर बेचान करना व रखना व आम जनता के साथ हुबहु पवित्र पुजा अगरबत्ती की नकल कर प्रवित्र पुजा का निर्माण कर बेचना व धोखा किया जा रहा था।
पुलिस ने कटर््न जब्त कर धोखाधड़ी व कॉपीराइड एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले में अग्रिम जांच सब इंस्पेक्टर मूलचंद वर्मा द्वारा की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें