सात माह से बंद पड़ी भीलवाड़ा-अजमेर ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की मांग
मेंघरास हेमराज तेली) । बनेड़ा कोरोना काल के कारण मार्च में बंद हुई भीलवाड़ा अजमेर वाया बनेड़ा कोडलाई भीमपुरा लाम्बा उपरेड़ा मूंशी बल्दरखा डाबला ग्रामीण बस सेवा का सात माह बाद भी संचालन शुरू नहीं हो सका है। जबकि सभी मार्गों पर बस सेवा दोबारा शुरू कर दी गई हैं। बस सेवा बंद होने से करीब 8 ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित हैं। त्योहारी सीजन होने से अब आम लोगों के साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान है। लोगों ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा वापस सुरु करने की मांग की है। लेकिन इस बार कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बनेड़ा उपखंड मुख्यालय के करीब 8 ग्राम पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामवासी बीते सात माह से बंद पड़ी बनेड़ा उपखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली भीलवाडा अजमेर बस सेवा से परेशान है। ग्रामीण बस सेवा भीलवाडा अजमेर बस सेवा संचालित हो रही थी। लेकिन मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते यातायात सेवा बंद हो गई थी। क्षेत्र में आसपास लगभग दो दर्जन से अधिक गांव है।उपरेड़ा सरपंच मैं मुख्य प्रबंधक को पत्र भेजकर भीलवाड़ा अजमेर वाया बनेड़ा उपरेडा मुंशी बल्दरखा डाबला भटेडा रोडवेज बस का संचालन शुरू कराए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें