शुद्ध के लिये युद्ध अभियान- कोल्ड स्टोरेज पर छापा, मिलावटी मावा, एक्सपायरी डेट का खोपरा पाउडर और पिंडखजूर कराये नष्ट्र
भीलवाड़ा हलचल।दीपावली त्यौंहार पर राज्य सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तीसरे दिन गांधीनगर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मार कार्रवाई करते हुये मिलावटी मावा सीज किया। वहीं एक्सपायरी डेट के खोपरा पाउडर और पिंडखजूर नष्ट करवा दिये। तहसीलदार ने कहा कि संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर शिवकाश एम नकाते की ओर से गठित टीम ने एसडीएम रिया केजरीवाल के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने बुधवार को गांधीनगर में मिर्च मंडी के पास स्थित भीलवाड़ा ट्रेड पार्क डवलपर्स प्रा.लि. पर छापा मारा। जहां जांच करने पर 280 किलो मावा मिला, जो प्रारंभिक जांच में मिलावटी पाया गया। इसके अलावा 2875 किलो खोपरा पाउडर भी मिला, जो अप्रैल 2020 में, जबकि 90 किलो पिंडखजूर मिले हैं जो नवंबर 2019 में एक्सपायर हो चुके हैं। खोपरा पाउडर व पिंडखजूर नष्ट्र करवाये गये हैं। तहसीलदार ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में मिला माल अलग-अलग व्यापारियों का है, जिन्हें बुलवा लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत तीन दिन में चार कार्रवाई की जा चुकी है। इसके तहत मिर्च मंडी स्थित एक फर्म से बड़ी मात्रा में रसायन युक्त मिर्च, धनिया और हल्दी पाउडर बरामद किया गया है। इसके अलावा दो डेयरियों पर भी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार के साथ रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, दुर्गेश आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें