50 लाख के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई युवती, एक हुई फरार


जबलपुर
आरपीएफ ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन से एक युवती के पास से हवाला के ५० लाख रुपए बरामद किए हैं। हवाला का ये रुपया महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार की रात महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतियां हवाला का ५० लाख रुपया लेकर मुंबई जा रही है। आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में देखा था। 


युवतियों के पास जब आरपीएफ पहुंची तो एक युवती भागने में सफल हो गई जबकि दूसरी युवती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की जब तलाशी ली गई तो आरपीएफ भी हैरान रह गई। बैग में तकरीबन ५० लाख रुपया भरा हुआ था जो कि रेलवे मार्ग से मुंबई ले जाया जा रहा था। 


वहीं, आरपीएफ ने कहा कि ट्रेन की चेकिंग के दौरान युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तो उसे पकड़ा है। उसकी तलाशी के दौरान बैग से ५० लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़ी गयी युवती से रुपए के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। १० लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रहे हैं। 


सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जबलपुर के करमचंद चौक से रोजाना हवाला का ये रुपया मुंबई ले जाया जा रहा है। युवती के पकड़े जाने के बाद अब आरपीएफ और जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है। हालांकि आरपीएफ ने युवती की पहचान को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली