अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत
भरतपुर के कामां इलाके में बीते दो दिनों में कथित तौर पर अत्यधिक शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों को बीमार होने पर अलग अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था जहां उनकी मौत हो गयी। कामां पुलिस थाने के प्रभारी सुमीत मेहरड़ा ने शनिवार को बताया,‘‘ चार लोगों का तो पोस्टमार्टम नहीं हुआ और परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया, इसलिए मौत का असली कारण अज्ञात है। पांचवें व्यक्ति की मौत मथुरा उत्तर प्रदेश के अस्पताल में हुई और उसकी मौत की वजह की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मिलेगी। ’’ उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में अत्यधिक शराब के सेवन के बाद बीमार हुए पांच लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने हालांकि, इससे इनकार किया कि यह अवैध शराब से जुड़ा कोई मामला है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें