बजरी खनन पर पुलिस की कार्रवाई, तीन दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त
टोंक। बजरी खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए टोंक एसपी के विशेष निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक चंद सिंह रावत बीती रात दो बजे बाद सैकड़ों पुलिसकर्मियों के जाब्ता लेकर पहुंच गए और खनन में लिप्त वाहनों के जब्ती की कार्रवाई की।
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास करा ही था कि भारी पुलिस लवाजमे को आता देख घबरा गए और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। डीएसपी रावत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। बीती देर रात बनास नदी से सटे गांव सरवराबद और सईदाबाद में अवैध बजरी खनन करते करीब 40 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें सहित बजरी खनन से जुड़े कई उपकरण जब्त किए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें