BSNL के धमाकेदार प्लान का फायदा उठाने का आज आखिरी मौका! 247 रुपए में हर रोज मिलता है 3GB डेटा
नई दिल्ली । BSNL यूजर्स के लिए बीएसएनएल के खास 247 रुपये वाले प्लान का फायदा उठाने का आज आखिरी मौका है। 250 रुपए से कम कीमत वाला यें प्लान आपकों हर दिन 3 GB डेटा देता है। वहीं अन्य प्राइवेट कंपनी का हर दिन 3 GB डेटा देने वाले प्लान की 400 रुपए या उससे ज्यादा है। BSNL के इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 30 दिन के लिए तय की है। लेकिन प्रमोशनल ऑफर के तहत STV 247 को 40 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। मतलब यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में 40 दिनों के लिए 120 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर का लाभ 30 नवंबर, 2020 तक वैलिड है। BSNL 3 GB डेटा के इस प्लान के साथ 100 SMS भी फ्री
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें