चुनाव पर्यवेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़ । पंचायत आम चुनाव, 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति) के लिये तृतीय चरण के लिये पंचायत समिति, भदेसर, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी पंचायत समितियों में होने वाले चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर्ष सावन सुखा ने सोमवार को पंचायत समिति क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण किया । पर्यवेक्षक ने पंचायत समिति, डूंगला के पीराना, सेमलिया, बिलोट एवं डूंगला, बडीसादड़ी पंचायत समिति के बोहेड़ा, महूड़ा, खेरमालिया एवं निकुम्भ के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । मतदान केन्द्रों पर तैनात मतदान दलों, बूथ स्तरीय अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट से चर्चा की एवं कानून व्यवस्था, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये । पर्यवेक्षक ने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियांे, मतदान अधिकारियों एवं कार्मिको को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। पर्यवेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना के भी निर्देश प्रदान किये । चुनाव पर्यवेक्षक ने क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की एवं निर्देश प्रदान किये । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें