दारोगा जी छिप कर प्रेमिका से मिलने गए थे, घरवालों ने पकड़ कर तय कर दी शादी
समस्तीपुर: समस्तीपुर में झारखंड के एक दारोगा को आशिकमिजाजी महंगी पड़ गई। चोरी चुपके प्रेमिका से मिलने गए दारोगा को गांववालों ने बंधक बना लिया। मामला विभूतिपुर थाना इलाके का है जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी को बंधक बना लिया। इसके बाद दारोगा प्रेमी से उसके घर फोन कराया गया, फिर जाकर दारोगा के परिजन थाने पहुंचे। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। लड़की के परिजन और ग्रामीण प्रेमी दरोगा पर शादी का दबाव बना रहे थे। करीब पूरी रात यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में प्रेमी दारोगा ने जब शादी की रजामंदी वाला बॉन्ड भर दिया तब जाकर उन्हें गांव वालों ने छोड़ा। बताया जा रहा है कि दारोगा और उनकी प्रेमिका के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस मामले में सामाजिक स्तर पर बनी सहमति के बाद १० दिसम्बर को शादी की तारीख मुकर्रर की गई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें