दंपती फोटो खिंचवाने में व्यस्त, 1.60 लाख रुपये व गहने रखा पर्स ले उड़ा उचक्का
चितौड़गढ़/ प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन में वैवाहिक समारोह के दौरान एक उचक्का लाखों का बैग लेकर फरार हो गया जानकारी के अनुसार प्रताप सेतु मार्ग स्थित राजेंद्र शुक्ला नामक व्यक्ति के पुत्र का विवाह था तथा वैवाहिक समारोह पद्मावत गार्डन में संचालित हो रहा था उसी समय फोटो सेशन के लिए राजेंद्र शुक्ला वह उनकी पत्नी स्टेज पर चढ़े उस समय पत्नी के हाथ में जो बैग था वह नीचे कुर्सी पर रखकर वह फोटो खिंचवाने चढ़े तथा नीचे उतरे तो वह बैग गायब मिला यह संदिग्ध युवक को भी मौके पर देखा गया दंपति के होश उड़ गए क्योंकि बैंक के अंदर आभूषण व नगदी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार बैग के अंदर तीन तोले का मंगलसूत्र एक तोले के झुमके कान के टॉप्स तथा हाथ की रिंग के अलावा ₹160000 की नकदी थी मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा शहर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसके अंदर उचक्के के फोटो भी कैद हुए हैं बरहाल वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुत्र की शादी में मां के हाथ से रखा बैग साफ हो गया तथा लाखों की नगदी पर उसका हाथ साफ कर दिया बरहाल अब शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है चित्तौड़गढ़ में पिछले 5 वर्षों में कई ऐसी वारदातें हो चुकी हैं शादी समारोह के दौरान उचक्के इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे जाते हैं तथा उनका पता भी नहीं लगता |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें