धाकड़ समाज ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर मांगा न्याय, कलेक्ट्रेट पर धरना -प्रदर्शन
चितौडगढ़़ (राजेश जोशी) । रायती सरपंच पति पर हमले के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाई नहीं करने पर धाकड़ समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाल कर न्याय की गुहार लगाई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस उप अधीक्षक चित्तौडग़ढ़ अमितसिंह मोर्चा संभाले हुवे हैं। वहीं कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, शम्भूपूरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी, भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ, प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना व अनिल सहारण सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन और पुलिस थानों का जाप्ता तैनात किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुँची मौके पर, प्रदर्शनकारियों से की बात चित्तौडग़ढ़। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह धरना स्थल पहुँची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इस दौरान डीपी धाकड़ ने मामले की न्यायिक जांच व घटना में लिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें