दो दिवसीय पंचकर्म, चर्म रोग शिविर मेें 61 रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा (हलचल) । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर मंे लगाये गये शिविर मंे 89 रोगी लाभान्वित हुये। शिविर में बाहर के गांवों से आये रोगियों ने भाग लिया। शिविर में डाॅ. जी.एल. शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह दी। इंजी. समाजसेवी ओम प्रकाश हिंगड़ ने कहा कि समिति महिने में सभी बिमारियों के शिविर लगाने से बहुत से रोगी लाभान्वित हो रहे है। यह एक ईश्वरीय कार्य है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें