घात लगा कर बैठे अपराधियों ने युवक को गोली मारी


बिहार के सिवान में रविवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान माधोपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह के बेटे प्रियांशु सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु के खिलाफ की कई मामले दर्ज हैं।


 जानकारी के मुताबिक, सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर स्थित काली स्थान के पास रविवार की देर रात अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक जीबी नगर थाना के माधोपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह का पुत्र प्रियांशु सिंह है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रुकुन्दीपुर गांव की तरफ से मांझी-बरौली मुख्य सड़क की तरफ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान काली स्थान के पास पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया। एक-एक कर तीन गोली मारी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

हालांकि काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां कुछ लोगों ने मृतक की पहचान प्रियांशु के रूप में की। बताया जा रहा है कि उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। दो साल पहले भी उसे गोली लगी थी। जिसमें वह बच गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज