ग्रीन दीवाली फेस्टिवल का आयोजन
भीलवाड़ा (हलचल) अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मण्डल भीलवाड़ा द्वारा शासन साध्वी चांद कुमारी ठाणा-5 के सानिध्य में ग्रीन दीवाली फेस्टिवल का आयोजन किया गया। साध्वी के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया।दीवाली रोशनी, खुशियों और उमंगो का त्यौहार है। हर्षोल्लास के साथ इसे मनाया जाए और वातावरण भी प्रदूषण रहित रहे इस हेतु ये कार्यक्रम रखा गया। इसके अन्तर्गत भीलवाड़ा महिला मण्डल द्वारा शहर के मेन चौराहे पर पोस्टर लगाए गए, प्रदूषण रहित इस फेस्टिवल का संदेश जन जन तक पहुंचे इसके लिए महिला मण्डल की बहनों ने पटाखे व आतिशबाजी न करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महिला मण्डल अध्यक्षा विमला रांका, मंत्री रेणु चोरड़िया उपाध्यक्ष मैना कांठेड़ ,मीना बाबेल ,वरिष्ठ सदस्य दिलखुश सिंघवी , कार्यसमिति सदस्य विजया सुराणा, प्रचार प्रसार मंत्री किरण ओस्तवाल की उपस्थिति रही। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें