जहां खड़डे नहीं है वहां किया जा रहा है डामरीकरण
भीलवाड़ा (सम्पत माली) नेहरू रोड पर देर रात को सड़क के खड्डे भरे जा रहे हैं लेकिन जहां पर खड्डे नहीं है वहां पर डामरीकरण किया जा रहा है। लोगों को कहना है जहां खड्डे नहीं है वहां डामर डाला जा रहा है और जहां खड़डे वहां डामर नहीं डाला जा रहा है। लोगों को कहना है जहां खड़डे हो रहे हैं वहां डामर डालने के लिए ठेकेदार को बोला तो उसने जवाब दिया कि यह हमारे अण्डर में नहीं है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि जहां पानी की पाइप लाईन लीकेज हो रही है वहां भी डामरीकरण कर दिया गया लेकिन पानी थम नहीं रहा है जिससे डामर पुन: उखड़ रही है और सड़क पर खड्डे और ज्यादा खड्डे हो जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें