जम्मू-कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास नजर आया Pakistan का लड़ाकू विमान
जम्मू : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार अपने नापाक मंसूबे दिखा रहा है। कभी वह संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रहा है तो कभी अपने लड़ाकू विमान को सीमा के पास तक ला रहा है।सोमवार को यानि कि आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान नजर आया है। वहीं, यह देखने के बाद सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क हो गए और वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो गए। बता दें कि इससे पहले रविवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। करीब सप्ताह भर पहले बीते रविवार को भी सीमा पर संदिग्ध चीज उड़ती दिखाई दी थी। बाद में सुरक्षाबलों की सतर्कता से वह वापस लौट गई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि वह ड्रोन था या कुछ और वस्तु थी। उससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार गिराने की लगातार कोशिशें कर चुका है। इसी महीने पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे, जिन्हें बीएसएफ के सतर्क जवानों ने फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें