कार्तिक पूर्णिमा पर चारभुजा नाथ मंदिर में 151 दीपक जलाये
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर 151 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया । पुजारी भंवरदास वैष्णव ने बताया कि कार्तिक स्नान कर रही बालिक-बालिकाओं ने आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गांव के चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में 151 दीपक जलाकर दिपोत्सव मनाया । जिस दौरान चारभुजा नाथ से गांव में सुख समृद्धि व कोरोना महामारी से बचाव की कामना की | इस दौरान काली जाट, कृष्णा जाट, काली जाट, मैना जाट, खुशी जाट, मैना जाट, पकंज वैष्णव, किश्मत जाट, ममता जाट, कुसुम लता वैष्णव, कोमल जाट, खुशबू वैष्णव, रोहित वैष्णव, लेहरू देवी जाट, सोनी देवी वैष्णव, चांदु जाट, नन्दु जाट आदि कई मौजूद थी । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें