कल्पवृक्ष व आंवले की पूजा अर्चना की
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, खरेड़, ढेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावड़िया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, ड़साणिया का खेड़ा, खजीना, जित्यास, नोहरा, कालिरड़िया, रेड़वास, गुवारड़ी, सबला जी का खेड़ा, पिथास, सोलकिया का खेड़ा महेशपुरा आदि कई गांवों में कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं तथा बालिकाओं ने कल्पवृक्ष व आंवले की पूजा अर्चना की | बालिका काली जाट ने बताया कि कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं व बालिकाओं ने आज कल्पवृक्ष व आंवले के पेड़ की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की | सभी हाथों में पूजा की थाली सजाएं मंगल गीत गाते हुए | कल्पवृक्ष व आंवले के पेड़ के स्थान पर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की | बनकाखेड़ा गांव में सुबह से ही महिलाएं व बालिकाए कल्प वक्ष के जोड़े नर-नारी की कर रही है || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें