करेड़ा, मांडल व आसींद पंचायत समितियों में मतदान 1 को


भीलवाड़ा । पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण में तीन पंचायत समितियों में 8 जिला परिषद मेंबर तथा 57 पंचायत समिति मेंबर के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को राजकीय पॉलोटेक्‍नि‍क कॉलेज तिलक नगर से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी के निर्देश की धज्जियां उड़ाई। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम.नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, मांडल एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने चुनाव करवाने का अंतिम प्रशिक्षण दिया। नवगठित करेड़ा पंचायत समिति में 17 सदस्यों के लिए पहली बार मतदान होगा। इसी तरह मांडल पंचायत समिति के 19 तथा आसींद पंचायत समिति के 21 सदस्यों का चुनाव होगा। मंगलवार सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक 387 बूथों पर 2 लाख 87 हजार 932 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 1 लाख 44 हजार 763 पुरुष तथा 1 लाख 43 हजार 169 महिलाएं शामिल हैं। जिला परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 6, 34, 36 तथा 37 में मतदान होना है। वार्ड 35 में पहले से निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मतदान दलों को आज सुबह पॉलोटेक्‍नि‍क कॉलेज में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने अंतिम प्रशिक्षण दिया। उन्हें कहा कि वे निष्पक्ष चुनाव करवाएं। चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह पालना की जाए। इसके बाद मतदान दल राजकीय वाहनों में अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गए। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज