किरण की पार्थिव देह एम्बुलेंस से रवाना
उदयपुर । भाजपा की दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी की पार्थिव देह को लेकर मेदांता हॉस्पिटल से लेकर रवाना हो गए। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार एम्बुलेंस से उनका शव रात तक उदयपुर पहुंचेगा। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता ने किरण के निधन पर दु:ख जताया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमित राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का देर रात मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। 59 वर्षीय माहेश्वरी का कोरोना से संक्रमित होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां रात करीब 12:30 बजे उनका निधन हो गया था। वे कोटा उत्तर नगर निगम की प्रभारी थी और कोटा चुनाव के दौरान ही कोविड पॉजिटव हुई थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें