किसानों के बीच भिड़ंत, खुलेआम हुई फायरिंग


मुरैना. मुरैना कृषि उपज मंडी में फायरिंग हो गयी. बाजरा की तुलाई के लिए आए किसान (Farmer) आफस में गुत्थमगुत्था हो गए. उनमें मारपीट हुई और फिर एक किसान ने फायरिंग कर दी. इसमें दो किसान घायल हो गए. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

मुरैना कृषि उपज मंडी में किसान बाजरा बेचने आए थे. यहां माल की खरीदी और तुलाई को लेकर किसान आपस मे भीड़ गए और मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष ने खुलेआम दिन दहाड़े फायरिंग कर दी.जिसमें किसान केशव शर्मा और गोलू शर्मा घायल हो गए. घायल का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आरोपी मारपीट और फायरिंग करते साफ देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
यह था मामला
सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र में आने वाली कृषि उपज मंडी मुरैना की पीडावली सोसाइटी में बाजरा खरीद का काम चल रहा था. नापतौल के लिए अपनी - अपनी बारी का इंतजार कर रहे बृजेन्द्र गुर्जर और केशव शर्मा के बीज पहले बाजारा तुलाने को लेकर विवाद होने लगा. बस इसी बात पर दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. किसान आपस में गुत्थम गुत्था थे उसी दौरान बृजेन्द्र गुर्जर की ओर से कोई युवक रायफल लेकर आ गया और दूर से ही फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां केशव शर्मा और गोलू शर्मा को लगीं. दोनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली