कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर की अपील-जीमण नहीं, जीवन बचाना जरूरी
भीलवाड़ा । कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रोज कोरोना शतक लगा रहा है। ये तो दिवाली के सात दिन पहले से भीलवाड़ा शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ और जिले भर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के नतीजे हैं, जो सामने आ रहे हैं। क्योंकि इस दौरान अनेक लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया और न सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा। जिन्होंने जुर्माने के डर से मुंह पर मास्क लगाया तो वे भी दिवाली की खुशी में दो गज की दूरी मेन्टेन रखना भूल गए। शादियों की खरीदारी करने वालों ने भी कोरोना की मेडिकल गाइडनलाइन को नजरअंदाज कर दिया। इन नतीजों का असर कम हुआ भी नहीं कि शादियों का सीजन आ गया। देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से सावे शुरू हो गए। वैवाहिक कार्यक्रमों में बैंडबाजे-डीजे भी बजने लगे। महिला संगीत, नाच-गान, सामूहिक भोज, सब कुछ वैसा ही शुरू हो गया। यह सिलसिला इस साल के आखिरी सावे 11 दिसंबर तक चलेगा। सयाने लोग कहते हैं-शादियों में तय संख्या से काफी अधिक मेहमान बुलाने की वजह से भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं-अभी तो कोरोना पॉजीटिव के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे दिवाली पर बाजारों में तथा चुनावों में गांवों में बिना मास्क व दो गज की दूरी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें