कुल्हाड़ी व सरिये लेकर मकान में घुसे बदमाश, उड़ाये गहने, बेटे को मारने की महिला को दी धमकी, खौफजदा है ग्रामीण

 भीलवाड़ा हलचल। कोटड़ी थाने के बीरमियास गांव के एक मकान पर कुल्हाड़ी व सरियों से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर गहने लूट लिये। वारदात के दौरान जाग होने पर महिला की नींद खुल गई, जिसे बदमाशों ने उसके बेटे को मार देने की धमकी देते हुये चुप रहने की हिदायत दी। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। कोटड़ी पुलिस  ने वारदातस्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। 
कोटड़ी थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि बीरमियास गांव में  एक जाट परिवार के मकान पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोला। जाट के मकान में खिड़की की जाली तोड़कर चार बदमाश, अंदर जा घुसे, जबकि एक बाहर खड़ा रहकर आने-जाने वालों पर निगरानी रखे हुये था। कमरे में गोपाल जाट की पत्नी संतोष अपने एक वर्षीय बेटे के साथ सोई हुई थी।  कुल्हाड़ी व सरियों से लैस बदमाशों ने  कमरे में कीमती सामान तलाशना शुरू कर दिया। इसी दौरान खटपट सुनकर संतोष की नींद खुल गई। संतोष को जागा देखकर बदमाशों ने उसे बच्चे को मारने की धमकी देते हुये चुप रहने की हिदायत दी। इसके बाद बदमाश मकान से गहने लूटकर ले गये। बाद में संतोष ने परिवार के सदस्यों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद सार-संभाल की तो सोने का मंगलसूत्र, झुमकियां, बिछियां, चांदी की कडिय़ां आदि गहने नहीं मिले। पीडि़त परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये चोरों की तलाश शुरू की।  उधर, इस वारदात की खबर जब गांव वालों को मिली तो उनमें खौफ पैदा हो गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा