लापता किशोर का घर से 50 मीटर दूर कुएं में मिला शव, फैली सनसनी


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के कोटड़ी कस्बे से लापता चौदह साल के एक किशोर की लाश सोमवार सुबह घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में तैरती मिली। इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। अभी यह पता नहीं चल पाया कि किशोर हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। मौत के कारणों का पता लगाने पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। 
कोटड़ी थाना प्रभारी नंद सिंह ने हलचल को बताया कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे कस्बे में ही जहाजपुर रोड़ स्थित शंकर लाल के ईंट भट्टे के कुएं में एक किशोर की लाश तैरती देखी गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी सिंह के साथ ही कोटड़ी डीएसपी कीर्ति सिंह व बड़लियास थाना प्रभारी सुरजीत मौके पर पहुंचे। इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गये। 
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकलवाया। मृतक की पहचान घटनास्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर जहाजपुर रोड़, कोटड़ी में रहने वाले  राजू माली के 14 साल के बेटे राधेश्याम के रूप में कर ली गई। सिंह ने बताया कि राधेश्याम माली 26 नवंबर को शाम पांच बजे साइकिल लेकर घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया था। परेशान परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। 28 नवंबर तक भी उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने राधेश्याम के अपहरण का मामला कोटड़ी थाने में दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच व लापता किशोर की तलाश शुरू की। इस बीच, आज उसका शव कुएं में पाया गया। 
पुलिस ने शव को कोटड़ी अस्पताल भिजवा दिया। जहां किशोर की मौत को संदिग्ध मानते हुये शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि किशोर हादसे का शिकार हुआ या कोई और घटना उसके साथ हुई है। फिलहाल मृतक के चाचा मुकेश माली ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली