मियां-बीवी ने घर में तहखाना बनाकर छिपाई थी 1 करोड़ की हेरोइन, खुला राज
कांगड़ा. नशे का गढ़ कहे जाने वाले मण्ड इलाके इंदौरा में एक बार फिर से पुलिस (Police) को घर के अंदर छापेमारी के दौरान बड़ी सफ़लता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने SDPO अशोक रत्न के साथ देर रात को एक घर में छापेमारी कर छन्नी वैली में नशे के मुख्य तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा सपुत्र सुरजन सिंह के घर पर दबिश दिए जाने पर उसके घर से 259 ग्राम हेरोइन (Heroin), 1091 नशीले कैप्सूल, 5 ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की नगदी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें