नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ राजेश जोशी ।पुलिस ने पंचायत चुनाव के बीच नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना पकड़ा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के पालछा गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने के कारखाने पर पुलिस ने छापा मारा एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है 752 बोतल शराब व 450 लीटर शराब बनाने का स्पीड उपकरण जप्त किए हैं दो आरोपी मौके से भाग छूटे पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा चलाए गए अभियान के तहत गंगरार डिप्टी नीतिराज सीह के निर्देशन में टीम ने विजयपुर थाने के पालछा गांव पहुंचे जहां शांतिलाल धाकड़ के खेत पर कमरे में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था शांतिलाल के साथ अमरपुरा निवासी मुकेश धाकड़ व बालकिशन धाकड़ शराब बनाने का काम करते थे पुलिस ने छापा मारकर शांतिलाल को धर दबोचा मुकेश व बालकिशन मौके से भाग छूटे शराब बनाने के उपकरणों सहित एक कार भी पुलिस ने बरामद की है जांच में विजय पुर थाना अधिकारी दीपक कुमार भी साथ रहे इस नकली शराब के कारखाने में विभिन्न ब्रांड के नकली वैपर व खाली बोतलें मिली मौके से पुलिस ने 2214 पवे मेक डॉल नंबर वन 96 बोतल रॉयल स्टेज 8 बोतल ब्लेंडर प्राइड 250 पव्वे आईबी के 25 लीटर स्पीड शराब 40 लीटर माइट तथा कई अन्य ब्रांड की शराब खाली पव्वे व उपकरण जप्त किए हैं वहीं इस मामले के अब जांच में जुटी है वही यह माना जा रहा है कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव भी है 5 दिसंबर को मतदान होना है उसमें भी यह शराब काम में लाई जा सकती थी जिसकी की पुलिस जांच कर रही है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें