न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कार्यरतस्टेनोग्राफर ने आत्महत्या की
| उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कार्यरत स्टेनोग्राफर ने रविवार की देर शाम छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने पता लगने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिये भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया, रविवार की देर शाम घटना का पता चला । उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान शिव कुमार के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि कुमार ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, इसके बारे में पता नहीं चल सका । उन्होंने बताया कि मूल रूप से कौशाम्बी के रहने वाले कुमार ने एक साल पहले ही बतौर स्टेनोग्राफर नौकरी शुरू की थी । वह सिविल लाइंस में ही मकान नंबर 10 में किराए पर रहे थे । उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें