पहली बार महास्नान के दिन भी गलियां सूनी; न डुबकी के लिए भीड़, न ब्रह्मा दर्शन के लिए कतारें
अजमेर । पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ महास्नान और ब्रह्मा मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब इस साल देखने को नहीं मिला। हालांकि महास्नान दिनभर चलेगा, लेकिन इस दौरान खचाखच भरे रहने वाले पुष्कर सरोवर के घाट व मन्दिर सूने नजर आए। श्रद्धालुओं की आवक तो हुई, लेकिन जहां बीते सालों में दो से तीन लाख लोगों की आवक होती थी, उसके मुकाबले इस बार यह आवक नाम मात्र की थी। कोरोना संक्रमण के चलते पुष्कर मेला निरस्त कर दिए जाने से श्रद्धालुओं व पर्यटकों का टोटा ही रहा। पुष्कर में हर बार मेला भरता था और विभिन्न आयोजन होते थे, लेकिन इस बार कोरोना गाइड लाइन के चलते न तो मेला भरा और नही कोई आयोजन हुए। सरोवर में स्नान व मन्दिरों के दर्शन पर कोई पाबंदी नहीं रही। धार्मिक स्थल खुलें रहें और श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सरोवर में स्नान व मन्दिरों में दर्शन किए। सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। प्रमुख घाटों, मन्दिरों, मुख्य मार्गों व बाजारों में पुलिस जवान देखे गए। छह दिन का हुआ स्नान सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई, कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें