राजस्थान जा रही बस में लूटपाट, बस संचालकों से मारपीट कर लूट लिए थे नकदी और मोबाइल

नई दिल्ली। मध्य जिला के डीबीजी रोड थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा राजस्थान जा रही बस में लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने टक्कर का बहाना बनाकर बस में तोड़फोड़ ओर संचालकों से मारपीट की। बाद में रुपये से भरा बैग और बस कर्मचारियों के मोबाइल फोन इत्यादि लूट फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया है। बालिग बदमाश की पहचान फैज रोड झुग्गी निवासी प्रभात के रूप में हुई है। उनके पास से नकदी, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है।


पुलिस के मुताबिक गणेश ट्रेवल की बस 30 अक्टूबर को कश्मीरी गेट से यात्रियों को बिठा जोधपुर के लिए रवाना हुइ थी। शाम करीब 5.45 बजे बस फैज रोड स्थित कालका दास चौक के समीप पहुंची थी। रेड लाइट पर बस खड़ी थी। तभी स्कूटी पर सवार तीन लड़के वहां उल्टी दिशा से आए तो स्कूटी को जानबूझ कर बस से टकरा दिया। बस में करीब 20 यात्री के अलावा चालक गणेश दास, सहचालक राकेश विशनोई और खलासी हेमा राम मौजूद थे। सहचालक राकेश ने बताया कि स्कूटी बस से टकराने के बाद लड़के खलासी हेमा राम से गाली-गलौच करने लगे। जब बस के कर्मियों ने उन्हें समझाना चाहा तो तीनों ने बस में पथराव कर दिया। पत्थर लगने से बस के अागे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।


जिसके बाद बस के कर्मियों ने लडकों रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चालक, सहचालक और खलासी के साथ मारपीट शुरू कर दी। खलासी हेमा राम के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि अन्य कर्मी भी घायल हो गए। इसी बीच तीनों बदमाश बस में चढ़ कैमरा इत्यादि तोड़ दिया और करीब 20 हजार रुपये से भरा किराए वाला बैग व बस कर्मियों के दो फोन लेकर फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मुकदमा दर्ज कर डीबीजी रोड थाना पुलिस ने 31 अक्टूबर को तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों से लूटपाट की गई अधिकांश नकदी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि तीनों अन्य अपराध में तो शामिल नहीं हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत