रोडवेजकर्मियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 12 को करेंगे चक्काजाम
| भीलवाड़ा । समय पर वेतन दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज डिपो पर कर्मचरियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। रोडवेजकर्मी गुरुवार 12 नवम्बर को चक्काजाम करेंगे। इसके बाद भी मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मजदूर यूनियन एटक के पूर्व सचिव रामेश्वर सिंह राठौड़ ने बताया की राज्य सरकार की ओर से पिछले ल बे समय से रोडवेजकर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे उनका परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। सेवानिवृत कर्मचारियों को रिटायर्ड हुए कई साल हो गए लेकिन अब तक उन्हें परिलाभ नहीं दिया जा रहा है। दीपावली आने वाली है लेकिन अभी तक बोनस की घोषना नहीं हुई। है। डिपों में बसों के साथ ही कर्मचारियों की कमी है लेकिन सरकार कइस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अवैध वाहनों को रोककर रोडवेज को घाटे से उबारने की ओर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें