सात लाख इक्यावन हजार दीपको से आज कार्तिक पूर्णिमा पर जगमगायेगा घोड़ास का गोविन्द सरोवर, अंतिम तैयारियां जौरो पर
बागोर :- (विष्णु विवेक शर्मा) बागोर क्षेत्र स्थित डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास में कार्तिक मॉस की शुरुआत पर 31 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा से ही अखण्ड रामनाम धूनी के साथ प्रारम्भ हुई थी । जिसकी कार्तिक पुर्णिमा पर आज पूर्णिमा के दिन गोविन्द सरोवर तट पर 7 लाख 51 हजार दीपको से भव्य दीपदान के बाद ठाकुर जी को लगने वाले छप्पनभोग की झाँकी की महाआरती के साथ ही पूर्णाहुति भी होंगी । जिसकी अंतिम तैयारीयां जौरो से पूरी की जा रही हैं। -गोविन्द सरोवर किनारे अखण्ड रामनाम सीताराम नाम का जाप जारी । इस बार संत समागम नही होगा । -ड्रोन से होगी गोविंद सरोवर पर 1 क्विंटल गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें