सेक्स पावर बढ़ाने के लिए एक करोड़ के कछुओं की कर रहे थे तस्करी
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में कड़ाके की सर्दी के साथ ही कछुओं की तस्करी के मामले आने लगे हैं. एक करोड़ से अधिक मूल्य के कछुओं के साथ पकड़ी गई तीस किलो कैल्पी (चिप्स) के बारे में वन्य जीव विशेषज्ञों ने कई अहम जानकारियां दीं. वन्य जीव विशेषज्ञ और सोसायटी फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के महासचिव डॉ. राजीव चौहान ने दावा किया है कि वन विभाग और सैफई पुलिस ने सयुक्त अभियान में करीब एक करोड़ से अधिक मूल्य के 2583 कछुए बरामद किए, इनमें से 2 की मौत हो गई. पुलिस वन विभाग के सयुक्त अभियान मे कछुआ तस्करों के पास से करीब 30 किलो कैल्पी यानी चिप्स भी बरामद की गई है. इतनी चिप्स के लिए कम से कम एक सौ कछुओं को मारा गया होगा. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें