तख्तपुरा के कुएं में तैरती मिली लाश, फैली सनसनी, पुलिस बोली-झुंझुनूं का हो सकता है मृतक


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के तख्तपुरा इलाके के एक कुएं में एक व्यक्ति की चार दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को राजकीय अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के झुंझुनूं जिले का निवासी होने की आशंका जताई है। परिजनों के आने के बाद ही शव की पहचान हो पायेगी। 
हमीरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल प्रहलाद ने हलचल को बताया कि तख्तपुरा क्षेत्र में अहीर जाति के एक व्यक्ति के कुएं में शनिवार को एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती नजर आई। लाश की सूचना ग्रामीणों ने सिटी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद हमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया, जिसे शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस को  मृतक के झुंझुनूं जिले का निवासी मुकेश यादव होने की आशंका है। उसकी गुमशुदगी हमीरगढ़ थाने में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मुकेश अपने ही गांव के चालक के साथ 24 नवंबर को ट्रक में सफर कर रहा था। वह एक-दो दिन से बहकी-बहकी बातें कर रहा था। रात को यह ट्रक चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित होटल ग्रीन प्लाजा के पास रुका। मुकेश ट्रक से उतर कर पेसाब करने अंधेरे में गया जो लौटकर नहीं आया। 
चालक ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसके परिजन भी आ गये, जिन्होंने भी दो दिन तक उसकी इलाके में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में 26 नवंबर को मुकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई ने हमीरगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी।   लापता मुकेश के परिजनों को बुलवाया गया है, जो रविवार को आयेंगे। इसके बाद ही यह पता चल पायेगा कि शव मुकेश का है या किसी और का। फिलहाल पुलिस मुकेश के परिजनों की इंतजार में है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली