ट्रक चालक के साथ घूमने आया था युवक हुआ लापता, कुएं में मिली सड़ी-गली लाश, भाई ने की जांच की मांग


 भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश के झुंझुनूं जिले से गांव के ही ट्रक चालक के साथ घूमने निकला युवक अचानक लापता हो गया, जिसकी चार दिन पुरानी लाश शनिवार को तख्तपुरा इलाके में स्थित कुएं में पाई गई। मृतक के चचेरे भाई ने शव की पहचान करते हुये मौत के कारणों की जांच कराने की पुलिस से मांग की है। ऐसे में पुलिस अब मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।  
हमीरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल प्रहलाद ने हलचल को बताया कि तख्तपुरा क्षेत्र में अहीर जाति के एक व्यक्ति के कुएं में शनिवार को एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती नजर आई। लाश की सूचना पर हमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया, जिसे शवगृह में सुरक्षित रखवाया।
इस मृतक के झुंझुनूं जिले के सातडिय़ा गांव का निवासी मुकेश यादव (35) होने की आशंका के चलते उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मुकेश यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह, अपने ही गांव के ट्रक चालक  के साथ घूमने गांव से आया था। 24 नवंबर की रात यह ट्रक तख्तपुरा इलाके में पहुंचा, जहां से मुकेश लापता हो गया। चालकों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। उनकी सूचना पर परिजन भी आये, जो दो दिन मुकेश की तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। 
ऐसे में परिजनों ने 26 नवंबर को हमीरगढ़ थाने में मुकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस बीच, शनिवार को तख्तपुरा इलाके में स्थित एक कुएं में एक लाश पाई गई। यह लाश मुकेश की होने की आशंका के चलते पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रविवार सुबह मृतक का चचेरा भाई अरविंद पुत्र लीलाधर यादव सहित अन्य परिजन हमीरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने लाश की पहचान लापता मुकेश यादव के रूप में कर ली। अरविंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें मुकेश की मौत के कारणों की जांच की मांग की।  पुलिस अब मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली