ट्रेलर व बोलेरो की भिड़ंत, एक की मौत व एक घायल
राजगढ़ (अलवर) अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे मार्ग स्थित गोठ की चौकी के समीप ट्रेलर व बोलेरो में भिड़ंत हो गयी। जिससे एक जने की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसआई सत्यबीर ने बताया कि प्रातः करीब 7 बजे सूचना मिली की गोठ की चौकी के समीप एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां बोलेरो में सवार एक की मौत हो चुकी थी व एक जना घायल हो गया। जिसे एम्बुलैंस के सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां गंभीर घायल सुरज्ञान सिंह गुर्जर को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। वही मृतक राजकुमार गुर्जर दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल व घायल सुरज्ञान सिंह एस्टिटेंड लाईनमैन पद पर कार्यरत है। एसएसआई सत्यवीर ने बताया कि इस संबंध में नांगवास, बसवा निवासी रामदयाल गुर्जर पुत्र गणेश राम ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसका भतीजा राजकुमार गुर्जर व उसका साला ग्राम सुधारपाड़ा, बांदीकुई निवासी सुरज्ञान सिंह गुर्जर दिल्ली से बोलेरे से अपने गांव आ रहे थे। तभी गोठ की चौकी के समीप एक ट्रेलर ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो को टक्कर मारदी। जिससे मौके पर राजकुमार गुर्जर की मृत्यु हो गयी व उसका साला सुरज्ञान गंभीर घायल हो गया। जिसको राजगढ़ चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें