देर रात भभक उठा यार्न गोदाम, लाखों का माल खाक, 10दमकल पहुंची, मकान कराया खाली, अंधेरे में डूबीकॉलोनी


 
भीलवाड़ा प्रेम कुमार गढ़वाल ।शहर के जवाहर नगर इलाके में सोमवार देर रात यान गोदाम में भीषण आग लग गई ।आग से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई ।आग की सूचना पर 6 दमकल मौके पर पहुंची है। वहीं लाखों रुपए का माल चलने की आशंका जताई जा रही है ।वहीं दूसरी


ओर गोदाम संचालक का कहना है कि यह आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई। आग किसने लगाई इसका पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।

आजाद नगर निवासी सुनील पुत्र रतन जैन ने देर रात हलचल को बताया कि उनका प्रिंसी ट्रेडर्स के नाम से जवाहर नगर में इच्छापूर्ण महादेव मंदिर के पास यान गोदाम स्थित है। देर रात गोदाम में अचानक आग लग गई ।आग की सूचना क्षेत्र के लोगों से मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां लोगों ने बताया कि दो लोग गोदाम में आग लगाकर भागते हुए देखे गए थे ।साथ ही जैन ने यह भी बताया कि गोदाम में यार्न, कॉटन सहित अन्य माल रखा हुआ था, जिसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपए है । आग की सूचना पर एक के बाद एक 10 दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उधर भीषण आग के चलते गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई ।लोग सर्द रात में घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए ।आग की सूचना पर प्रतापनगर थाने से सहायक उपनिरीक्षक नवरत्न भी मौके पर पहुंचे हैं। गोदाम संचालक जैन का कहना है कि पड़ोसियों द्वारा दी गई ।अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाने की सूचना की पुष्टि करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे ।वहीं देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे ।उधर,आगजनी की इस घटना के चलते इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई ।इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 पड़ोस का खाली कराया मकान

यार्न गोदाम के पास स्थित रतनलाल विश्नोई के मकान को एहतियात के तौर पर पुलिस ने खाली करवा  करवा दिया ।पुलिस ने यह कदम आग की लपटे मकान तक पहुंचने की आशंका के चलते उठाया है।

 रात के सन्नाटे में गूंजती सायरन की आवाज ने फैलाई दहशत

सर्द रात के सन्नाटे में सड़कों पर दौड़ती दमकल  के सायरन की आवाज  ने जवाहर नगर और मराठा कॉलोनी ही नहीं बल्कि कई कॉलोनियों के लोगों की परेशानी बढ़ा दी ।सायरन की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली