पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने एवं कोविड-19 के नियमों व धारा 144 की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही की मांग, एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। एनएसयूआई द्वारा शनिवार को पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने एवं कोविड-19 के नियमों व धारा 144 की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर जिला एबीवीपी ने आज कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुये धारा 144 लगी होने के बावजूद डी जे पर हजारों लोगों ने जुलुस निकाला गया। जब पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. तो पुलिस अधिकारियों से धक्का मुक्की की और गाड़ी चढाने का प्रयास किया गया तथा धारा 144 की अवहेलना करते हुए कोरोना फैलाने का प्रयास किया गया। जिसे लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने एवं इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी अपनी ताकतों का गलत इस्तेमाल कर रही है और एनएसयूआई को बचाने की कोशिश की जा रही है। हिंगड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए और नियमों की अवहेलना करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए | जिला छात्रा प्रमुख यशोदा मंडोवरा,Sfd संयोजक गट्टू शक्तावत,मोनू गुर्जर,प्रदीप चन्नाल,हर्षित ओझा,प्रभु प्रजापत,बहादुर राठौर,आदि उपस्थित थे | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें