राशिफल 28 दिसंबर: मिथुन राशि के जातकों को हो सकती है बाहरी लोगों से परेशानी, तुला राशि वालों के लिए है रिस्क का समय, जानें अन्य राशियों का हाल
मेष-स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खासकर मुंह और आंख पर। इसके अलावा कुटुम्बीजनों से न उलझें। किसी के साथ लेन-देन या निवेश न करें। बाकी व्यवसाय, भाग्य और प्रेम अद्भुत चल रहा है। काली वस्तु का दान करें। सूर्यदेव को जल दें। मिथुन-अज्ञात भय सताएगा। बाहरी लोगों से परेशानी मिल सकती है। स्वास्थ्य ठीक है। फिर भी सिरदर्द या नेत्र विकार की आशंका है। प्रेम की स्थिति भी मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें