रिस्क नामा 2 फिल्म में नजर आएंगे आसींद के युवा नंदलाल गुर्जर
भीलवाड़ा (साँवर मल शमा) आसींद क्षेत्र के युवा नंदलाल गुर्जर फिल्मी दुनिया की चाह में अपनी कड़ी लगन और मेहनत से गांव से मुंबई तक का सफर तय कर हाल ही में बन रही फिल्म रिस्क नामा टू में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे आजकल स्कूल कॉलेज में ड्रग्स का कारोबार तेजी से पांव पसारता जा रहा है ऐसी ही कहानी पर निर्देशक अरुण नागर अपनी अगली फिल्म रिस्क नामा दो लेकर आ रहे हैं यह फिल्म स्टूडेंट के जीवन पर आधारित है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें