निकाय चुनावों में BJP की बुरी हार, 5 से 6 जिलाध्यक्षों की हो सकती है छुट्टी
जयपुर. प्रदेश के 50 स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम के बाद अब बीजेपी अब आत्ममंथन के दौर में आ गई है. पंचायती राज चुनावों में तो बीजेपी (BJP) ने विपक्ष में रहते हुए भी अपनी कामयाबी का परचम लहराया था, लेकिन निकाय चुनाव में तो लगभग आधा दर्जन जिलों से उसका पूरी तरह से सफाया हो गया है. अब पार्टी हारने वाले जिलों से जमीनी हकीकत की रिपोर्ट मंगवा रही है. इस हार में गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों के संकेत मिल रहे हैं.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें