अब और तेज होगा सर्दी का असर, इन जिलों के लिए यलो और आरेंज अलर्ट भी जारी

 


जयपुर। राजस्थान में में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते सोमवार से शीतलहर और तेज ठंड का असर प्रदेशवासियों को सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन अब हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा। जिससे राजस्थान में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। वहीं 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर चलेगी।

राजधानी जयपुर में बीते दिन रविवार को शाम से ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला।वहीं सोमवार सुबह का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दिन के सुबह के तापमान से यह दो डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं कड़ाके की सर्दी के बीच सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। दूरदराज की जगहों पर हल्का कोहरा भी छाया रहा। इसके अलावा फतेहपुर, माउंटआबू, सीकर, चूरू, पिलानी, गंगानगर, भीलवाड़ा, जोबनेर में बीती रात का पारा 6 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। आगामी गुरूवार तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना ओर अधिक होगी।

यहां के लिए अलर्ट जारी
आज अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौडगढ़़, पाली, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौडगढ़, पाली के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज