कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के सीएम रावत की तबीयत बिगड़ी
देहरादून /: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ गई है। वह कोरोना से संक्रमित हैं। 18 दिसंबर को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। अब उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। अभी तक उनका इलाज देहरादून के दून अस्पताल में चल रहा था. रावत के डॉक्टर डॉ. एनसी बिष्ट ने कहा कि उनकी छाती में संक्रमण है। इस कारण उनको एम्स ले जाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं गृह एकांतवास में चले गए थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें