अतीत के झरोखे से भारत पुस्तक का वर्चुअल विमोचन
भीलवाड़ा (हलचल)। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के राष्ट्रीय वरचुअल कार्यक्रम में वीणा राठी भीलवाड़ा द्वारा लिखित तीसरी पुस्तक “ अतीत के झरोखे में भारत “ का विमोचन महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती आशा माहेश्वरी द्वारा देश की विभिन्न शहरों की माहेश्वरी महिलाएं लगभग 600 से अधिक पदाधिकारी व सदस्यों के उपस्थिति के बीच वर्चुअल विमोचन किया गया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वीणा राठी ने पहले भी *कालिंदी कूल* व *इसका क्या नाम रखु* जैसी पुस्तकों का लेखन कर विशेष चर्चा में रही है वीना राठी ने बताया की इस पुस्तक में वेद , उपनिषद ,जेसे असाध्य , कनिष्ठ व असाधारण धर्म ग्रंथो को सरल ,सरस व प्रांजल हिन्दी भाषा में लिखकर पुरातन मूल्यो में निहित ज्ञान विज्ञान दर्शन को आधुनिक भारत के समकक्ष रखकर आमजन व ख़ास तौर से युवा जन को उपलब्ध कराया हे। यह पुस्तक निश्चित तोर पर युवा वर्ग को भारत के प्राचीन ज्ञान के प्रति जागरुक न्यू जानकारी उपलब्ध कराएगी। स्थानीय स्तर पर जगतगुरु रामदयाल महाराज ने किया पुस्तक का विमोचन भीलवाड़ा के मुख्य रामद्वारा में जगतगुरु 1008 रामदयाल महाराज ने अतीत के झरोखे से भारत पुस्तक का विधिवत विमोचन किया इस अवसर पर लेखिका वीणा राठी अतुल राठी ,महावीर बाल्दी,रमेश राठी उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें