शिकार के बनाये फंदे में फंसा पैंथर! पुलिस और वन टीम पहुंची, कोटा से रेस्क्यू टीम रवाना
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के भटेवर गांव के जंगल में एक पैंथर फंदे में फंसा मिला है। माना जा रहा है कि किसी शिकारी ने यह फंदा बनाया है। पैंथर की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पुलिस व वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची है। टीमों ने भीड़ को हटवाते हुये रेस्क्यू टीम को सूचना दी है। ऐसे में कोटा से एक टीम भटेवर के लिए रवाना हुई है, जो टं्रेकूलाइज कर पैंथर को फंदे से मुक्त कराने के बाद जंगल में छोडेंगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें