कोरोना काल में खाकी ने दिखाया मानवीय चेहरा, भूखे को भोजन, बीमार को दवा,हलचल भी नही रहा पीछे

 


भीलवाड़ा( हलचल )कोरोना कॉल में  स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ पुलिस ने भी  भूखे को भोजन  तो कराए ही साथी  कई तरह की मदद भी की और कानून आस्था बनाए रखने में भी लॉकडाउन के दौरान अलर्ट रहे
वर्ष 2020 सभी के लिए दुखदाई रहा है और इसकी शुरुआत भीलवाड़ा में एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मिलने के साथ हुई इससे पहले सबकुछ ठीक था। उसके बाद शुरू हुआ कोरोना काल और लाकडाउन। डेढ़ महीने तक लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। सड़कों से लेकर गलियों तक पुलिस का पहरा। बेवक्त और बेवजह बाहर घूमने वालों को कभी फटकार तो कभी डंडे के बल पर अंदर करना पड़ा। मगर इस बुरे दौर ने खाकी के मानवीय चेहरे से भी लोगों को रूबरू करवाया।  पुलिस के काम इंटरनेट मीडिया पर छाए रहे। भूखे को भोजन, बीमार को दवा  भी मुहैया करवाई गई। इन नेक कामों ने लोगों के दिलों में पुलिस की पुरानी छवि और धारणा को काफी हद तक बदला भी।

 

कोरोना काल में पुलिस की चुनौतियां काफी बढ़ चुकी थी। लाकडाउन का पालन करवाना। चेकिंग कर कार्रवाई करना। बार्डरों पर बगैर अनुमति किसी को प्रवेश नहीं देने  की जिम्मेदारी उस पर थी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के हंगामों से निपटने के लिए भी अलग से तैयारी करनी पड़ी। लाकडाउन में सिपाही से लेकर एसपी तक सड़कों पर नजर आए।

 


कई थाने ऐसे थे। जहां सिपाही से लेकर दारोगा तक ने  जमकर लोगों से मदद की ।  पुलिस ने साबित कर दिया कि वो हकीकत मेंं 'मित्र' पुलिस है।

*भीलवाड़ा हलचल* ने भी करीब 2000 लोगों को चाय पत्ती दाल चावल तेल आटा नमक मिर्ची और हल्दी उपलब्ध कराइए भीलवाड़ा शहर के अधिकांश समाचार पत्रों के होकर्स के करो तक बियर सामान पहुंचाया ताकि उनका जीवन भी संकट में ना आए भीलवाड़ा में सबसे बड़ा भोजन पहुंचाने का काम अग्रवाल समाज द्वारा किया गया इसके अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को विभिन्न तरह की मदद पहुंचाई है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज