कोरोना काल में खाकी ने दिखाया मानवीय चेहरा, भूखे को भोजन, बीमार को दवा,हलचल भी नही रहा पीछे
भीलवाड़ा( हलचल )कोरोना कॉल में स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ पुलिस ने भी भूखे को भोजन तो कराए ही साथी कई तरह की मदद भी की और कानून आस्था बनाए रखने में भी लॉकडाउन के दौरान अलर्ट रहे
कोरोना काल में पुलिस की चुनौतियां काफी बढ़ चुकी थी। लाकडाउन का पालन करवाना। चेकिंग कर कार्रवाई करना। बार्डरों पर बगैर अनुमति किसी को प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी उस पर थी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के हंगामों से निपटने के लिए भी अलग से तैयारी करनी पड़ी। लाकडाउन में सिपाही से लेकर एसपी तक सड़कों पर नजर आए।
*भीलवाड़ा हलचल* ने भी करीब 2000 लोगों को चाय पत्ती दाल चावल तेल आटा नमक मिर्ची और हल्दी उपलब्ध कराइए भीलवाड़ा शहर के अधिकांश समाचार पत्रों के होकर्स के करो तक बियर सामान पहुंचाया ताकि उनका जीवन भी संकट में ना आए भीलवाड़ा में सबसे बड़ा भोजन पहुंचाने का काम अग्रवाल समाज द्वारा किया गया इसके अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को विभिन्न तरह की मदद पहुंचाई है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें