भाजपा में सौरभ गांगुली!
कोलकाता : क्रिकेटर सौरभ गांगुली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. कोलकाता में रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से उनकी मुलाकात के बाद यह चर्चा और तेज हो गयी. सोमवार सुबह-सुबह कोलकाता के ‘महाराज’ दिल्ली रवाना हो गये. वहां गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम है. इसलिए अटकलें तेज हैं कि सौरभ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सौरभ गांगुली पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर जिस क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण किया गया है, उसी मैदान में दिवंगत भाजपा नेता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जेटली की प्रतिमा के अनावरण समारोह में सौरभ को भी शामिल होना है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात के तुरंत बाद अमित शाह के साथ मंच साझा करने की वजह से चर्चा को बल मिल रहा है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें