| चित्तौडगढ (हलचल) । सोमवार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 136वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिला प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिह जाडावत एवं जिला संगठन महामंत्री करण सिह सांखला की उपस्थिति में ध्वजा रोहरण व विचार घोष्टी कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान जाडावत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आजादी सेे पहले का है। कांग्रेस ने देश आजाद कराने से लेकर आज तक देश को विकसित किया है और देश के सभी कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों ने देश के अन्नदाता किसानो के हितो के बारे में व किसान किस तरह से उन्नति करे व विकासशील हो किसानो के बारे में सोचा है लेकिन वर्तमान केन्द्र की सरकार द्वारा देश के किसानो के लिए लाए गए तीनो काले कानून किसानो को मारने के बराबर है देश का अन्नदाता करीब 30 दिन से हडताल पर है पर इस सरकार के कोई भी फर्क नही पड रहा है आने वाले समय में कांग्रेस ही देश की एकता व अखण्डता को कायम रखे हुए है आज हमे यह प्रण लेना होगा कि हम जहा पर है गांव में ढाणी या शहर में किसानो को समर्थन करे व किसानो के हितो के बारे में आमजन तक पहुंचाये। कार्यक्रम को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुन्दडा, जिला प्रवक्ता अहसान पठान उपाध्यक्ष रमेश दशोरा प्रमोद सिसोदिया, कमल गुर्जर, रमेशनाथ, उपसभापति कैलाश पंवार, जय राम नेभनानी, महासचिव सुमन सुहालका, गजानन्द गुर्जर, गोविन्द सिह शक्तावत, राजकुमार सिह आदि ने विचार व्यक्त किये। एवं शहर प्रवक्ता राजेश सोनी, पार्षद विजय चैहान रणजीत लोठ, टीकु धमाणी, जिला सचिव भगवती प्रसाद पोरवाल, मोहसीन खान, पूर्व प्रदेश युवा महासचिव अभिमन्यु सिह जाडावत, देवीलाल धाकड, नारायण लाल धाकड, सरंपच गौतम विजयवर्गीय राजकुमार वैष्णव, गोविन्द शर्मा, प्रमोद तवर, मुकेश गाडरी, अशोक शर्मा, नरेश धाकड, राजवीर गुर्जर, अनिल जाट, कालू गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, कमल सतखण्डा, विकास शर्मा, रोहित कोदली, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सावत श्रीमाली, गजानन्द जी शर्मा, महेन्द्र शर्मा, आटी सेल के सयोजक रामेश्वर माली, रिजवान अशरफी, अविनाश जाट, बाबरमल मीणा, तिलक जारोली, रोशन मेवाडी ,हेपीसिह, रामस्वरूप जाट, दिनेश जटिया भैरूलाल जाट आदि कांग्रेस जन उपस्थित थें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें