भाभी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए फिरौती दे करवाई भाई की हत्या, ईंट मार उतारा मौत के घाट

 


लुधियाना । 50 हजार रुपए की फिरौती देकर अपने ही भाई की हत्या कराने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी ईंट, दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इसका खुलासा एडीसीपी दीपक पारीक ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए किया। आरोपितों के नाम बंदा बहादुर कॉलोनी बहादुरके रोड निवासी अशोक कुमार, दीप विहार कॉलोनी निवासी आजाद आलम, चिट्टी कॉलोनी, भटियां रोड निवासी पवन कुमार व मोहल्ला हरविंदर नगर निवासी इंजमामुल हक उर्फ मोनू है।

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को बस्ती जोधेवाल के इलाके में एक युवक की ईंट मारकर हत्या की गई थी। आरोपित अशोक मृतक राजू का भाई था। अशोक के अपने भाई राजू की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। जिसके चलते उसने आजाद आलम व पवन कुमार को 50 हजार रुपए की फिरौती का वादा कर हत्या करने को कहा। हत्या से पहले अशोक ने आजाद आलम व पवन कुमार को 20 हजार रुपए दिए जो उन्होंने आपस में बांट लिए। आजाद आलम व पवन कुमार ने अपने साथी इंजमामुल हक उर्फ मोनू के साथ मिलकर 2 अक्टूबर की रात राजू की ईंट मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। अशोक ने हत्या के बाद 30 हजार रुपए पवन को भेजे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली